जौनपुर। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु दिये गये निर्देशानुसार चलाये जा रहे कार्यक्रम के सातवें दिन जनपद के सुइथाकला क्षेत्र की सीमा पर स्थित रामचरन सिंह इण्टर कालेज रवनियां में प्रधानाचार्य डा. अजेय प्रताप सिंह व कार्यालय सहायक रेनू सिंह के संयोजन में प्रथम मतदाताओं का सम्मान एवं प्रोत्साहन कार्यक्रम किया गया।

इस दौरान तमाम छात्र-छात्राओं को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रथम मतदाता को प्रोत्साहित करते हुये प्रधानाचार्य ने कहा कि भारत विश्व का प्रमुख लोकतांत्रिक देश है। मतदाता ही लोकतंत्र के सजग प्रहरी होते हैं, इसलिये सशक्त लोकतंत्र की स्थापना के लिये सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिये।
इस अवसर पर अजय सिंह, सभाराज यादव, राकेश सिंह, डा. डीपी सिंह, डा. मनोज  सिंह, विजय सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, अरूण सिंह, जगदीश, विमलेश शुक्ला, रविन्द्र नाथ सिंह, रूद्रेश सिंह, डा. प्रदीप दूबे, शिव प्रसाद सिंह, अमर बहादुर, ईश्वरदीन, अरविन्द पाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP