जौनपुर। जौनपुर शहर के मध्य से बहने वाली गोमती नदी की मछलियां बुधवार को अचानक मरने लगीं जिसकी जानकारी होने पर नदी के किनारे रहने वालों सहित अन्य लोगों मंे अफरा-तफरी मच गयी। कोई मरी मछलियां पकड़ने तो कोई देखने गोमती नदी के किनारे स्थित घाटों पर पहुंच गया।
जौनपुर में बहने वाली गोमती नदी में अचानक
मर रहीं मछलियों को पकड़ते मछुआरे।
देखते ही देखते जहां लाखों की संख्या में मछलियां मरकर नदी के किनारे लग गयीं, वहीं इसको लेकर सुबह से लेकर देर शाम तक चर्चाएं होती रहीं। जानकार लोगों के अनुसार इस समय गोमती नदी का जलस्तर काफी नीचे चला गया है जिसके चलते जहां नदी के अन्दर का आक्सीजन कम होने लगा, वहीं ऊपर से आग उगलते भगवान सूर्य की गर्मी ने कोढ़ में खाज का काम करना शुरू कर दिया। इसी को लेकर जहां बड़ी मछलियां अपनी रफ्तार बढ़ाकर इधर-उधर भाग गयीं, वहीं छोटी मछलियां मरना शुरू कर दीं।
यही कारण रहा कि बुधवार को सुबह से ही मछलियां मरकर नदी के किनारे घाट की तरफ उतराने लगीं जिसकी जानकारी होने पर देखने व पकड़ने वालों की भीड़ घाट पर जुट गयी। लोगों की मानें तो प्रत्येक वर्ष मई व जून के महीने में नदी में इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जाती है जिसके चलते अधिसंख्य मछलियां मर जाती हैं।




DOWNLOAD APP