जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय ग्रामोदय समिति डेजा वीव स्किल ट्रेनिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड की ओर से शनिवार एक जून से प्रशिक्षण शुरू होगा। यह प्रशिक्षण कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र की ओर से वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी और इंजीनियरिंग संस्थान के मैकेनिकल लैब में प्रस्तावित है।
यह जानकारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय ग्रामोदय समिति के समन्वयक शील निधि सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि शुरू में घरेलू बिजली और डीटीपी का प्रशिक्षण होगा। इससे आस-पास के गांव के शिक्षित बेरोजगारों को प्रशिक्षित करके प्लेसमेंट सुनिश्चित कराया जाएगा। घरेलू बिजली से संबंधित बेरोजगारों को प्रशिक्षण डेजा वीव के ट्रेनिंग डायरेक्टर अविनाश हँसाबनिस कराएंगे। इस प्रशिक्षण में गीजर, मिक्सर, फैन, वायरिंग, ट्रासफार्मर, बैटरी के मरम्मत के बारे में जानकारी दी जाएगी।




DOWNLOAD APP