सुजानगंज, जौनपुर। डेंगू से बचने का सबसे सही तरीका है साफ-सफाई, लोगों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें अपने आसपास गंदे पानी नहीं इकट्ठा करना चाहिए। कूलर में खराब पानी न हो, गंदे पानी में केरोसिन डाल दे क्योंकि डेंगू मच्छर की उत्पत्ति का सबसे प्रमुख स्थान गंदा पानी ही होता है। यह बातें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुजानगंज आरडी यादव ने डेंगू दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही।

पुनीत कश्यप ने कहा कि हमें अपने पास पड़ोस में इकट्ठे हुए गंदे पानी को यथाशीघ्र निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर में लाल चकत्ते पड़े और तेज बुखार हो या किसी भी तरह के डेंगू का संदेह हो तो यथा शीघ्र सरकारी अस्पताल में सम्पर्क करें। आपकी जागरूकता ही आपको रोगों से बचा सकती है।
इस मौके पर डॉ. गोपेश सिंह, मनीष केसरवानी, डॉ. देवेंद्र पाल, डॉ. आंनद त्रिपथो, स्वामीनाथ विश्वकर्मा, एसके सिंह आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP