जौनपुर। भारत विकास परिषद के प्रकल्प प्रमुख नशामुक्ति डा. गौरव प्रकाश मौर्या के नेतृत्व में जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के वरिष्ठ अभियंता कार्यालय के सीनियर सेक्शन इं. महेश मीना की अध्यक्षता में कर्मचारियों के बीच गोष्ठी आयोजित हुई। 
इस मौके पर डा. मौर्या ने तम्बकू, दोहरा, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा आदि के सेवन के दुष्प्रपरिणाम व बचाव के बारे में जानकारी दिया। साथ ही संस्थाध्यक्ष अतुल जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुये स्वस्थ रहने हेतु नशा से दूर रहने की अपील किया। पूर्व सचिव अवधेश गिरि ने सभी को नशा से दूर रहने हेतु संकल्प शपथ दिलाया। 
इस अवसर पर भृगुनाथ पाठक, डा. प्रशांत द्विवेदी, एके श्रीवास्तव, राहुल पाण्डेय, सतेन्द्र अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, आरके श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, विक्रम गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अमित निगम ने किया।