जौनपुर। जनपद के बक्सा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मयंदीपुर में आयोजित 5 दिवसीय समर कैम्प में बच्चों को पेंटिंग, संगीत, हैण्डीक्राफ्ट निर्माण, मिट्टी के खिलौने बनाना, रंगोली, मेंहदी डिजाइन बनाने आदि के साथ खेलकूद का भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर न्याय पंचायत समन्वयक राकेश सिंह एवं प्रधानाध्यापक किरण सिंह ने कहा कि समर कैम्प से बच्चों में सामाजिक एवं व्यवहारिक गतिविधियों का विकास होता है। इससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास भी संतुलित ढंग से होता है।
इस दौरान विद्यालय में नींबू व जलेबी दौड़ का आयोजन हुआ जहां एनपीआरसी ने बताया कि कैम्प का समापन 20 मई को होगा जहां उत्कृष्ट कार्य करने वाले अध्यापकों को भी सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर शैलेन्द्र मोहन सिंह, किरण सिंह, शैलेन्द्र सिंह, ग्राम प्रधान गायत्री सिंह, सुनील सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP