जौनपुर। जौनपुर व मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में मतदान 12 मई ​रविवार को होगा। लोकसभा चुनाव को भयमुक्त वातावरण, निष्पक्ष, व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु जिला प्रशासन के साथ पुलिस भी गम्भीर है। जनपद के दोनों लोकसभा में कुल 9 विधानसभा क्षेत्र हैं जिसके लिये कुल 2138 मतदान केन्द्रों पर कुल 3455 मतदेय स्थल बनाये गये है।

सभी के लिये 31 जोनल मजिस्ट्रेट व जोनल पुलिस अधिकारी सहित 261 सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस अधिकारी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा केन्द्रीय अर्धसैनिक बल (बीएसएफ) की कुल 27 कम्पनी, 2 प्लाटून, पीएसी की 7 कम्पनी, 1 प्लाटून एवं सिविल पुलिस के उपनिरीक्षक 606, हेड कांस्टेबल 1226, आरक्षी 5757 व होमगार्ड 7916 लगाये गये हैं। इस आशय की जानकारी पुलिस विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार दी गयी।
साथ ही यह भी बताया गया कि जनपद को सीमा क्षेत्र पर 62 बैरियर लगाकर सील किया गया है जहां से बाहरी एवं असामाजिक की घुसपैठ रोकने के लिये हर छोटी से छोटी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्दर फ्लाइंग स्क्वायड की 27 टीमें एवं स्टैटिक्स सर्विलांस की 27 टीमों को तीन सिफ्टों में 24 घण्टे क्रियाशील किया गया है।




DOWNLOAD APP