सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डेहरी गांव में नगदी जेवरात समेत लगभग 12 लाख रुपए की संपत्ति चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है।
शुक्रवार की रात उक्त गांव निवासी विरेन्द्र यादव खाना-पीना खाकर बाहर सोए थे। जबकि परिवार के कुछ सदस्य छत पर तथा महिलायें मकान के भीतर सो रही थी। हौसलाबुलन्द चोर खिड़की के रास्ते मकान में घुस गए और अन्दर रखा गया नकदी व जेवरात आदि घर का सामान लेकर फरार हो गये।
नित्य की भांति भोर में जब घर की महिलायें सोकर उठी। आँगन में पहुंचते ही मकान के भीतर का दृश्य देखकर आवाक हो गई। अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा सारा सामान बाहर तक बिखरा पड़ा था। पीड़ित परिवार ने 100 नंबर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। बगल में स्थित शारदा सहायक नहर में टूटी सन्दूक पड़ी मिली, जिसके पास बीयर की कुछ खाली बोतलें पड़ी थी।

सूचना पर थानाध्यक्ष सरपतहां शशिचन्द चौधरी, उपनिरीक्षक रामायण यादव मयफोर्स मौके पर पहुंच गये। डाग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। विधि विज्ञान प्रयोगशाला प्रभारी घनश्याम वर्मा व दूधनाथ सिंह भी जांच पड़ताल में जुट गए। डॉग स्क्वायड नहर में तोड़े गए बक्से के पास पीकर फेंकी गयी बीयर की बोतलों को सूंघने के बाद सीधे पड़ोसी गांव बघरवारा तक जाकर रूक गया।
पीड़ित का कहना है कि सोने चांदी के जेवरात में हार, सिकड़ी, झुमका, पायल, मांगटीका, छागल, बाली, झाली, करधन, चैन, अंगूठी आदि चार लाख बीस हजार नकदी समेत लगभग बारह लाख की संपत्ति चोरी हुई है। गृहस्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है।



DOWNLOAD APP