जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में मंगलवार को हाईटेंशन तार के खंभे में करेंट उतरने से तीन मवेशियों की मौत हो गई। संजोग अच्छा था कि उसके चपेट में चरवाहे नहीं आए।

उक्त गांव निवासी अमरनाथ चौहान रोज की तरह मंगलवार को मवेशियों को चराने के लिए खेतों में लेकर निकले। गांव के ठाकुर बस्ती पास स्थिति 11 हजार विद्युत प्रवाहित तार के पोल में किन्हीं कारणों से करंट उतर गया था। मवेशी जैसे ही उक्त पोल में लगे अर्थिंग तार के पास पहुंचे। अमरनाथ की एक दुधारू भैंस खम्भे में लगे अर्थिंग तार में विद्युत प्रवाहित करंट की चपेट में आकर छटपटाने लगी। उसको देख दो अन्य भैंस भी चपेट में आ गई। जिससे तीनों दुधारू मवेशियों की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी तथा पशु विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अमरनाथ ने बताया कि तीनों भैंसों की कीमत दो लाख से अधिक की थी। बहुत ही अच्छी दुधारू भैंस थी। इन्हीं मवेशियों के सहारे अमरनाथ दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण करते थे। विद्युत विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में रोष है।




DOWNLOAD APP