शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए राजकीय पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
मजडीहां गांव में जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में एक पक्ष के अबुलैस (30) पुत्र दोस मोहम्मद व दूसरे पक्ष के इरफान अहमद (60) पुत्र जुल्फकदर व तबरेज आलम (35) पुत्र इरफान अहमद घायल हो गये।
वहीं दूसरी ओर छभवां गांव में जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दीना राजभर (32) पुत्र दिनेश राजभर को लाठी डण्डे से पीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सभी को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
मजडीहां गांव में जमीनी विवाद को लेकर चल रही पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में एक पक्ष के अबुलैस (30) पुत्र दोस मोहम्मद व दूसरे पक्ष के इरफान अहमद (60) पुत्र जुल्फकदर व तबरेज आलम (35) पुत्र इरफान अहमद घायल हो गये।
वहीं दूसरी ओर छभवां गांव में जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दीना राजभर (32) पुत्र दिनेश राजभर को लाठी डण्डे से पीट कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। भुक्तभोगियों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सभी को उपचार के लिए पुरुष चिकित्सालय लाया गया।
No comments:
Post a Comment