मुंबई। राष्ट्रीय साहित्‍यिक सामाजिक व सांस्कृतिक संस्‍था काव्‍यसृजन द्वारा होली मिलन काव्‍य संध्‍या व सम्मान समारोह लोकनाथ तिवारी अनगढ़ की अध्‍यक्षता व लालबहादुर यादव कमल के संचालन में सम्पन्न हुआ। मुख्‍य अतिथि डॉ. श्रीहरि वाणी रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्‍वलन व जवाहरलाल निर्झर द्वारा प्रस्‍तुत शारदा वंदना से हुआ।

प्रथम सत्र में महानगर मुम्बई व आसपास से पधारे मुर्धन्‍य कवियों द्वारा कविता हुआ। कवियों में शिवप्रकाश जौनपुरी, मुर्धन्‍य पुर्वांचली, अजय बनारसी, जवाहरलाल निर्झर, विरेन्‍द्र यादव, रमाकांत लहरी, श्रीराम शर्मा, एनबी सिंह नादान, विनय शर्मा दीप, डॉ. श्रीहरि वाणी, श्रीनाथ शर्मा, विरेन्‍द्र यादव, रमेश श्रीवास्तव, हरीश शर्मा यमदूत, अवधेश विश्‍वकर्मा, डॉ. रामनाथ राणा, मुन्‍ना सिंह विलय, अमित झा, विनीत शंकर, आदर्श पाण्डेय, तारिक इरफान, तरुण गुप्ता, श्रीधर मिश्र, जाकिर हुसैन रहबर, आनंद पाण्डेय केवल, अभिजीत सिंह यादव, अनिल कुमार राही, लोकनाथ तिवारी अनगढ़, लालबहादुर यादव कमल, विनम्र सिंह, ए. अनिल शर्मा, दीपांश मित्‍तल, डॉ. वासिफ यार, राजेन्द्र, पवन तिवारी, दिनेश चंद्र वैशवारी, सुमन तिवारी, इंदू मिश्रा, डॉ. वर्षा सिंह आदि कवि कवियित्रियों ने होली मिलन समारोह में अपनी रचनाओं से सबको भावविभोर कर दिया। आयोजन के विशेष आकर्षण युवा फौजी कवि अभिजीत सिंह यादव रहे।
द्वितीय व तृतीय सत्र का संचालन पं. शिवप्रकाश जौनपुरी ने किया। द्वितीय सत्र में अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मान पत्र शाल तुलसी का गमला प्रदान कर संस्‍था काव्‍य सृजन ने विभूषित किया। इस समारोह के सम्मान मूर्ति रहे रोटरी क्‍लब के मैनेजर शिक्षक समाज सेवक लालबहादुर यादव लल्‍लन, फौजी अभिजीत सिंह यादव, युवा साहित्‍यकार निखिल पाण्डेय, बाल कवि आदर्श पाण्डेय, वरिष्ठ कवि भोलानाथ तिवारी मुर्धन्‍य, सेवा भावी दत्‍ता भाऊ लाड, विनय शर्मा दीप, साहित्यसेवी एनबी सिंह नादान, राजनीति से शिवदयाल मिश्र, महिला साहित्य से सौ. इंदू भोलानाथ मिश्रा को सम्मानित किया गया।
अपने अध्‍यक्षीय उद्बोधन में अनगढ़ जी ने आज की कविता और कवियों पर अपने प्रखर विचार प्रस्‍तुत किये और कवियों को साधुवाद दिया। मुख्‍य अतिथि डॉ. श्रीहरि वाणी ने संस्‍था के कार्य की मुक्‍तकंठ से प्रसंशा की। तीसरे सत्र में उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाइयाँ दी। संस्‍था के संस्‍थापक ने सभी का आभार व्‍यक्‍त किया।




DOWNLOAD APP