• सीईओ सचिन ने सपना डिस्ट्रीब्यूटर्स को प्रदान किया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट

जौनपुर। नगर के ओलन्दगंज स्थित एमआई स्टोर जौनपुर कम्यूनि​केशन पर एमआई वीआरपी टेलीमेटिक्स इंडिया प्रा.लि. के को-आनर व सीईओ सचिन थापर का भव्य स्वागत किया गया। सचिन थापर ने कहा ​कि कंपनी अपने स्मार्टफोन पर भरोसा कर रही है।

भारतीय मोबाइल फोन बाजार में कंपनी ने देर से प्रवेश किया है। लेकिन आज एमआई अपने नए नए स्मार्ट फोन लांचकर बाजार में पकड़ ​बना ली है। कंपनी ने मोबाइल के साथ ही अन्य बाजारों में भी बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है। इसके पहले जौनपुर कम्यूनिकेशन पर सचिन थापर, वीपी सेल्स रिजवान उल्लाह, सेल्स मैनेजर मोहम्मद ओएस का बुकें देकर स्वागत किया गया। इसके बाद अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

वहीं शाओमी द्वारा पूरे भारत में एक साथ 505 एमआई स्टोर का उद्घाटन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज होने के बाद वाजिदपुर तिराहा ​स्थित सपना डिस्ट्रीब्यूटर्स के दिलीप सिंह व प्रदीप सिंह को सीईओ सचिन थापर ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया।

उन्होंने कहा कि 29 अक्टूबर 2018 को एमआई ने पूरे भारत में एक साथ 505 स्टोर का शुभारंभ किया। यह रिकार्ड गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। इसमें हिस्सा लेने वाले सभी स्टोरों को कंपनी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रही है। इस अवसर पर सेल्स मैनेजर मयंक सिंह, अबुतलहा, विक्रम गुप्ता, सर्वेश सिंह, विपिन सिंह सर्वोदय, प्रभाकर मौर्य, अरशद, आसिफ आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP