जौनपुर। जिला अपराध निरोधक कमेटी सरायख्वाजा द्वारा चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में मल्हनी बाजार में जागरूकता संगोष्ठी की गयी जिसके बाद रैली निकाली गयी।
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुये अध्यक्ष राजबली यादव ने कहा कि आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिये कमेटी द्वारा लगातार संगोष्ठी, जनसम्पर्क, रैली आदि किया जा रहा है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष सरायख्वाजा रमेश यादव ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता गतिमान है जिसका अनुपालन करना व मतदान में प्रतिभाग करना प्रत्येक नागरिकों का कर्तव्य है, इसलिये शान्ति व्यवस्था कायम रखते हुये मतदान में हिस्सा अवश्य लें।
जौनपुर के मल्हनी क्षेत्र में जिला अपराध निरोधक कमेटी
द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली में शामिल लोग।
साथ ही राष्ट्रीय युवा मोर्चा के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कृष्ण यादव ने कहा कि 5 वर्ष बाद मिलने वाले मताधिकार का प्रयोग  युवा बढ़-चढ़कर करें तथा एक अच्छी सरकार बनाने में अपनी  महती भूमिका निभायें। मल्हनी व्यापार मण्डल अध्यक्ष मदन लाल गुप्ता ने व्यापारियों से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील किया। इस दौरान कमेटी के संरक्षक व प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष मंगरू राम मौर्य ने अतिथियों के प्रति आभार जताया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने किया। इस अवसर पर डा. शहजाद, महेन्द्र सरोज, रविचन्द्र, बांके लाल, रविन्द्र कुमार, जिया लाल, प्रमोद मिश्रा, अशोक मिश्रा, समरजीत प्रजापति, प्रदीप प्रजापति, अखिलेश यादव, मेवा लाल, राजेश यादव सहित क्षेत्रीय प्रधान, क्षेत्र व जिला पंचायत सदस्य, शिक्षक, अधिवक्ता, व्यापारी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।





DOWNLOAD APP