जौनपुर। आपके प्रतिभा को निखारने में भाषण की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। आप जब जनमानस को सम्बोधित करते हैं तो प्रभावशाली भाषण कला ही आपको उनके बीच लोकप्रिय बना देती है। आपको जब भी अवसर मिले तो आप अपनी बात को बिना डर व संकोच के रखे। भाषण देते समय अपने आत्मविश्वास को मजबूत बनाये रखें।
उक्त बातें जेसीआई इण्डिया के लेडी जेसी/जेसीरेट वीक 2019 के तीसरे दिन जेसीआई शाहगंज शक्ति द्वारा आयोजित ‘मैं हूं ना’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जेजे व जेसीरेट बच्चों के भाषण कला के प्रशिक्षण में रविकांत जायसवाल ने कही। कार्यक्रम का संचालन जेजे अध्यक्ष  डा. प्रज्ञा चित्रवंशी ने किया। अन्त में कार्यक्रम संयोजक माया गुप्ता  ने सभी के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम में एकता नीलम, शुभलक्ष्मी अग्रहरि, जेजे अध्यक्ष डा. प्रज्ञा चित्रवंशी, रीता जायसवाल सहित अन्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
इसके बाद इम्पैक्ट 2030 कार्यक्रम के अन्तर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में इंसीनरेटर प्लाण्ट लगाया गया। इस अवसर पर एकता नीलम, किरण मौर्या, नीलम, अल्पना सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP