जौनपुर। लोकसभा चुनाव के लिये जनता का घोषणा पत्र को लेकर सिरकोनी क्षेत्र के गंगा पट्टी स्थित व्यवसाय प्रशिक्षण केन्द्र पर 3 से 18 वर्ष तक के बच्चों की भेदभाव रहित एक समान व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर चर्चा हुई।
जौनपुर के सिरकोनी क्षेत्र में आयोजित सबको
समान शिक्षा कार्यक्रम में हूंकार भरतीं छात्राएं।
इस मौके पर स्टेट कलेक्टिव फार राइट टू एजुकेशन के जिला प्रतिनिधि रमेश यादव ने कहा कि आज हमारे सामने एक बेहतरीन मौका है कि हम अपने बच्चों के गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाने के अधिकार को व्यापक रूप से अपने जनप्रतिनिधि के सामने ले आयें। सभी राजनीतिक दलों व उम्मीदवारों से सभी बच्चों की शिक्षा के मुद्दे पर उनकी प्रतिबद्धता चाहते हैं और उनके सामने ले जाना चाहते हैं। इस उम्मीद के साथ कि वह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से जुड़ी इन सभी मांगों को पूरा करने के लिये प्रयासरत रहेंगे।
श्री यादव ने कहा कि शिक्षा का अधिकार कानून 2009 को पूरे प्रदेश में लागू करते हुये सभी स्कूलों को मानकों के अनुरूप बनाया जाय। इसके अलावा अन्य बातों पर गम्भीरता से विचार करते हुये अमल में लाने पर बल दिया। इस अवसर पर शबनम, आशा, अमृता, जयशीला, रेनू सहित तमाम लोगों की उपस्थिति रही।





DOWNLOAD APP