जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव से सामान लेने बाजार गयी दो नाबालिग बहनों को पुलिस ने एक खण्डहर से बरामद कर लिया। देर होने पर मां की डांट खाने से बचने के लिये दोनों बहनें गांव में ही एक पुराने व जीर्ण-शीर्ण मकान में सो गयी थीं।
जौनपुर के बक्शा थाने में पत्रकारों को जानकारी देते क्षेत्राधिकारी
सदर सुशील सिंह व बगल खड़े थोनदार अरविन्द यादव।

शुक्रवार को थाने पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर सुशील सिंह ने बताया कि गुरुवार रात्रि करीब 8 बजे उक्त गांव निवासी प्रेमराज ने 100 नम्बर पर सूचना दिया कि उसकी पुत्री काजल 9 वर्ष व मुन्ना लाल की 10 वर्षीय पुत्री नेहा कुछ सामान लेने बाजार गयी थी परन्तु अभी तक घर नहीं पहुंची। सूचना प्रसारित होते ही मामले को गम्भीरता लेते हुये आरक्षी अधीक्षक ने टीम गठित कर दिया।
उनके निर्देश पर क्षेत्राधिकारी सदर सुशील सिंह एवं थानाध्यक्ष बक्शा अरविन्द यादव ने बाजार सहित आस-पास खोजबीन शुरू कर दिया। रात्रि करीब 11 बजे दोनों को गांव के ही एक पुराने घर के खण्डहर में सोते हुये पाया गया। दोनों लड़कियों के मिलते ही पुलिस ने राहत की सांस लिया। पूछताछ में बहनों ने बताया कि देर होने पर मां की डांट खाने की वजह से वे घर नहीं गयीं।




DOWNLOAD APP