जौनपुर। प्लास्टिक हर तरह से हमारे लिये हानिकारक है। सभी लोगों को मिलकर इसे पूरी तरह से बाय-बाय कर देना चाहिये। उक्त बातें जेसीआई इण्डिया द्वारा आयोजित जेसी/जेसीरेट वीक 2019 के पहले दिन आयोजित बाय-बाय प्लास्टिक कार्यक्रम में डा. मौलश्री चित्रवंशी ने कही।
जौनपुर के शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में
अव्वल छात्र को पुरस्कृत करतीं डा. मौलश्री चित्रवंशी।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं के बीच उन्होंने उन्होंने लव योर नेचर कार्यक्रम के अन्तर्गत सब्जी को लगाने व देखभाल करने के बारे में बताया। साथ ही टमाटर, हरा मिर्चा, बैगन आदि के पौधे लगाकर इसके प्रति प्रेरित भी किया।
 इसी क्रम में साप्ताहिक विद्या कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर के पुराने चौक में मां शारदा कम्प्यूटर सेण्टर पर युवाओं को कम्प्यूटर शिक्षा के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान कम्प्यूटर प्रशिक्षक विकास सोनी, रूचि तिवारी, सर्वेश चौरसिया ने माइक्रोसाफ्ट, विण्डो, एमएस वर्ड आदि के बारे में जानकारी दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक एकता नीलम, जेजे अध्यक्ष डा. प्रज्ञा चित्रवंशी, किरण मौर्या, अल्पना सिंह, रोमा मौर्या, सुमन, नीलम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये सचिव रीता जायसवाल ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP