• शिक्षक सम्मान समारोह व शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी आयोजित

  जौनपुर। व्यक्ति की पहचान उसके कर्मों से होती है। उसी के बल पर ही वह हर जगह सम्मानित होता है। नौकरी में आने के बाद अवकाश ग्रहण करना उतना ही सत्य है। जितना कि जन्म के बाद मृत्यु। उक्त बातें पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव ने करंजाकला क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नदिया पारा में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह एवं शिक्षा उन्नयन संगोष्ठी में कही।
जौनपुर के करंजाकला क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में
शिक्षक को सम्मानित करते मंचासीन अतिथिगण।
इसके पहले मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात् बच्चों ने मां सरस्वती वंदना स्वागत गीत प्रस्तुत किया जिसके बाद अवकाश ग्रहण करने वाले मुंतशिर हुसैन, उर्मिला सिंह, लालजी शर्मा को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम आदि देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान शिक्षक नेता शैलेन्द्र पाल, मोहम्मद हाशिम, संदीप प्रताप सिंह, कमलेश सिंह, श्रीपाल यादव सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान एवं संचालन शिव प्रकाश मौर्य ने किया।
इस अवसर पर सुभाष चन्द्र, आराधना पाल, ज्योति जायसवाल, मीरा यादव, डा. ध्रुवराज, अंचल मौर्य, विवेक कुमार, आशा सिंह, चन्द्रकला सिंह, अंचल मौर्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में राजेश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।





DOWNLOAD APP