जौनपुर। भक्ति के बिना जीवन नीरस हो जाता है। भक्ति से ही जीवन में निखार आता है। भक्त हमेशा प्रभु की भक्ति में तल्लीन रहता है। भक्ति ही है जो भक्त व भगवन्त के बीच की कड़ी है। हर किसी के जीवन में भक्ति वाला पहलू मजबूत हो। भक्ति में प्रेम की विशेष अहमियत होती है। प्रेम के बिना भक्ति संम्भव नहीं है।
जौनपुर में आयोजित संत समागम में सत्संग करते
प्रो. सूद एवं उपस्थित निरंकारी भक्तगण।
उक्त उद्गार पट्टीनरेन्द्रपुर व बदलापुर के सन्त निरंकारी सत्संग भवन के प्रांगण में उपस्थित विशाल सन्त समूह को सम्बोधित करते हुये शिमला (हिमाचल प्रदेश) से आये केन्द्रीय प्रचारक प्रो. एस.एल. सूद ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर मानिक चन्द्र तिवारी जोनल इंचार्ज, जयराम मुखी, डा. राजेश यादव, आत्माराम, बालरूप, उदय नारायण जायसवाल, डा. रीता यादव, कमला शंकर प्रजापति, राजकुमार तिवारी, राजकुमार, दुर्गा प्रसाद तिवारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन रामबचन ने किया।





DOWNLOAD APP