जौनपुर। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कोतवाली पुलिस ने 2 लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीप्रकाश गुप्ता के अनुसार उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह चौकी प्रभारी सिपाह व उपनिरीक्षक रामजन्म यादव चौकी प्रभारी भण्डारी ने मिली सूचना पर एटीएम चोर व नशीला पदार्थ बेचने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।
जौनपुर के शहर कोतवाली पुलिस द्वारा पकड़े
गये बदमाशों के साथ मौजूद पुलिस टीम।
नगर के भौराजीपुर तिराहे के पास में पकड़े गये लोगों के पास से अन्य धारक के एटीएम कार्ड बरामद हुये। श्री गुप्ता ने बताया कि दोनों के खिलाफ शहर कोतवाली व लाइन बाजार थाने में कई मुकदमे हैं। फिलहाल 8/22 एडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया। शहर कोतवाल के अनुसार पकड़े गये बदमाशों में रोशन भारती पुत्र रामानन्द भारती निवासी देवकली व राम आशीष पुत्र चन्द्रिका प्रसाद निवासी रामपुर थाना सरायख्वाजा हैं।
उनके पास से 150 ग्राम डायजापाम पाउडर, 2 मोबाइल, 2 एटीएम कार्ड व 5700 रूपये नगद बरामद हुआ है। गिरफ्तारी वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक उदय प्रताप सिंह व रामजन्म यादव के अलावा राकेश सिंह, रोशन यादव, चन्द्र प्रताप सिंह व मुरारी यादव शामिल रहे।





DOWNLOAD APP