आगरा। फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर गुरूवार की सुबह अर्टिगा कार आगे चल रहे ट्रक में अचानक जा घुस गई। ट्रक व कार के टायर फट गए। कार में सवार आठ लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अर्टिगा कार लखनऊ की तरफ से आ रही थी। उसी के आगे आगे एक ट्रक भी चल रहा था। अचानक कार आगे चले रहे ट्रक में घुस गई। टक्कर के बाद ट्रक और कार के टायर फट गए और कार ट्रक के नीचे घुस गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पुलिस ने कार में फंसे आठ लोगों को बाहर निकाला। जिनमें छ: की मौत पर ही मौत हो गई। जबकि जबकि दो लोगों ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मृतकों में सात जौनपुर और एक आजमगढ़ का बताया जा रहा है।
मृतकों के नाम सदाफल यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी देव रायपुर, बदलापुर, जौनपुर, कमलेश कुमार पांडेय पुत्र बाबूराम पांडेय निवासी बाग बहार, थाना पवई, आजमगढ़, राकेश पुत्र उमाशंकर निवासी ओइया, पुराइना, जौनपुर, कमलेश यादव पुत्र संवाद लाल यादव निवासी ओइया, पूराइन, जौनपुर, अखिलेश यादव पुत्र तुलसी प्रसाद यादव निवासी घाटी, जौनपुर, नागेश यादव निवासी सिद्दीकपुर, जौनपुर, राजेश यादव पुत्र संतोष यादव सिद्दीकपुर, थाना सरायख्वाजा, जौनपुर, अनिल कुमार पुत्र राम अवध निवासी जौनपुर बताए जा रहे हैं। उक्त सभी आगरा अंबेडकर विश्वविद्यालय की खंदारी कैंपस में टीचर के लिए इंटरव्यू देने आ रहे थे।

DOWNLOAD APP