जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव और पवारा थाना क्षेत्र के मुड़ाव गांव में आग लगने से 13 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीडि़तों का आरोप है कि अराजक तत्वों द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई है।

जमालुद्दीनपुर गांव में रविवार की दोपहर अराजक तत्वों ने खेत मे पड़े गेहूँ के डंठल मे आग लगा दी। जिसमे दस बीघे से अधिक खेत मे पड़ा डंठल जलकर राख हो गया। ग्रामीणो ने अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। गांव निवासी जगदीश वर्मा के खेत की मड़ाई हार्वेस्टर मशीन से कर गेहूं निकाल लिया गया था। जबकि डंठल खेत में ही पड़ा था। आग लगने से दस बीघा का डंठल जलकर राख हो गया।
पवारा थाना क्षेत्र के मुड़ाव गांव में तीन बीघे गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। मुड़ाव गाँव निवासी शिवकुमार दुबे की तीन बीघे की फसल घर के समीप काटकर मड़ाई के लिये रखी हुई थी। आरोप है कि शनिवार रात किसी अराजक तत्व ने फसल में आग लगा दी। आग लगते ही फसल जलने लगी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फसल जलने की जानकारी तहसील व थाना पवारा को दी गई है। किंतु मौके पर कोई कर्मचारी अभी तक पहुंचा नहीं है।




DOWNLOAD APP