जौनपुर। भारतीय जन सेवा आश्रम के तत्वावधान मेे लक्षित हस्तक्षेप परियोजना व राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में हुआ।

इस मौके पर दिव्यांग बच्चों सहित मोहल्लेवासियों की एचआईवी जांच निःशुल्क की गयी। डा. देवेश पाठक द्वारा सभी मरीजों की जांच करके उनके स्वास्थ्य लाभ के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। शिविर में 115 मरीजों को दवा वितरित की गयी।
शिविर में नेशनल अरबन हेल्थ मिशन के जिला समन्वयक प्रवीण पाठक, परियोजना प्रबन्धक प्रमोद कुमार, परामर्शदाता चन्दा पाल, सुपरवाइजर रविशंकर श्रीवास्तव, संगीता, एएनएम संज्ञा देवी, एलटी आलोक यादव, वार्ड आया कविता ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक नसीम अख्तर से सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।





DOWNLOAD APP