जौनपुर। कई पंचवर्षीय योजनाओं में कभी अम्बेडकर गांव तो कभी आदर्श तो कभी निर्मल गांव का तगमा पा चुका गांव आज भी विकास से कोसों दूर है। बात यहां महराजगंज क्षेत्र के गद्दोपुर ग्रामसभा है जिसका एक पुरवा कोबी गांव जुड़ा है।

उधर से आने-जाने के लिये कोई चकरोड मार्ग तक नहीं है। सारी बस्ती कचरे में जी रही है। न कोई सुलभ शौचालय और न ही किसी के घरो में शौचालय है। कहीं कोरम पूरा किया गया है तो कहीं वह भी नहीं है जबकि उक्त गांव मुसहर, मुसिलम, पासी, यादव, ब्राह्मण की संख्या अधिक है, फिर भी विकास नगण्य है।
बता दें कि गद्दोपुर के पूर्वी छोर पर यादवों की बस्ती है जिसमें चकरोड तो है लेकिन खड़ंजा नहीं हो पा रहा है। जब प्रधानी चुनाव नजदीक होता है तो मौजूदा प्रधान 100-50 मीटर काम देकर फिर जिताने की अपील करके काम बन्द कर देता है। गांव के हीरा, अच्छे लाल, अभिषेक यादव का कहना है कि उनकी बस्ती के साथ सौतेला व्यवहार किया जाता रहा है।
ब्लाक प्रमुख विनय सिह, जिला व क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान से कई बार खड़ंजा पूरा कराने की मांग की गयी परन्तु किसी का ध्यान नहीं जा रहा है।




DOWNLOAD APP