जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपट्टी में गुरुवार को हुए आक्सीजन विस्फोट कांड में घायल हुए लोगों को रविवार को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके पहले शनिवार को हादसे में मौत के शिकार लोगों के आश्रितों को दो दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान दे दी गई है।

जगदीशपट्टी में आक्सीजन सिलेंडर विस्फोट कांड में पांच लोगों की मौत हुई थी और इतने ही घायल हो गए थे। हादसे के बाद ही जिलाधिकारी ने मृतकों को के आश्रितों को दो दो लाख और घायलों को पचास पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की थी। रविवार को नायब तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह ने जिलाधिकारी के निर्देश पर घायलों को सहायता राशि प्रदान की।

घटना में घायल कल्लू पुत्र रामलाल निवासी कटघरा, ज्योति पुत्री लक्ष्मी शंकर यादव निवासी जमैथा जफराबाद, राजपती गिरी निवासी सादीपुर थाना जलालपुर और सादात मसौडा़ कजगांव निवासी महताब आलम पुत्र मोहम्मद हनीफ को सहायता प्रदान की गई। नायब तहसीलदार संबंधित लेखपालों के साथ घायलों के घर जाकर सहायता राशि प्रदान की।




DOWNLOAD APP