जौनपुर। बार-बार सूचना मांगकर अधिकारियों व कर्मचारियों को परेशान करने वालों की अब खैर नहीं। क्योंकि ऐसे लोगों द्वारा सभी विभागों से मांगी गई। सूचनाओं को एकत्र कर एक साथ सुनवाई की जाएगी। जिससे कानून की विश्वसनीयता बनी रहे। उक्त बातें राज्य सूचना आयुक्त सुभाष सिंह ने शुक्रवार को बदलापुर के निरीक्षण भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।

उन्होंने कहा कि जन सूचना अधिकार अधिनियम 2005 आम जनता की सहूलियत के लिए बनाया गया है। जिसे समाज के कुछ लोग हथकंडे के रुप में दूसरों को परेशान करने की नियति से अपना रहे हैं। ऐसे तीन सौ से अधिक मामले लंबित हैं। जिसका निस्तारण एक साथ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि जरुरतमंद लोगों को सहजता से सूचनाएं मिल जाय। जिससे लोगों निरर्थक भाग दौड़ न करना पड़ा।


DOWNLOAD APP