जौनपुर। अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण व राज्य पुनर्गठन आयोग गठन की मांग को लेकर पूर्वांचल राज्य गठन मोर्चा उत्तर प्रदेश के संयोजक राजकुमार ओझा द्वारा सोमवार से 3 दिवसीय अनशन शुरू कर दिया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष शुरू अनशन के दौरान श्री ओझा ने कहा कि अलग पूर्वांचल राज्य निर्माण हमारा एकमात्र मिशन है। इस आंदोलन को मजबूती देने के लिये लगातार संघर्ष करता हूं। यह लड़ाई कुर्सी व सत्ता के लिये नहीं है।
जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर में अनशन पर बैठे
राजकुमार ओझा एवं उपस्थित उनके समर्थक।
लगातार कार्यक्रम करके जौनपुर की 40 लाख जनता सहित पूर्वांचल राज्य की 7 करोड़ जनता को इस मिशन में मुद्दे से जोड़ने का प्रयास है। कांग्रेस, भाजपा, सपा व बसपा पर हमला करते हुये उन्होंने पूर्वांचल की दुर्दशा, गरीबी, बेकारी, अति पिछड़ापन, नौजवानों को पलायन के लिये सरकारों की गलत नीति व राजनेताओं की कमजोरी राजनीतिक इच्छा को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही कहा कि अब बिना पूर्वांचल राज निर्माण के यह गरीबी, भिखारी व पलायन को रोकना संभव नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश में अभी तक जितने भी छोटे राज्यों की स्थापना हुई है, उसके लिये महासंघर्ष करना पड़ा है। बिना संघर्ष के राज्य का निर्माण संभव नहीं होता। मायावती के पास राजनीतिक सोच की कमी है। वह सिर्फ धनवसूली कर रही हैं। इस अवसर पर रजनीश तिवारी, संजय उपाध्याय, विनोद यादव, राजकुमार गौतम, विष्णुदेव गौतम, योगेश यादव, मनीष सिंह, इस्लाम खान, अशोक गौतम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।



DOWNLOAD APP