जौनपुर। दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का समापन गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज कन्हईपुर में बुधवार को हुआ। बतौर मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय मौजूद रहे। अध्यक्षता कृषि वैज्ञानिक डॉ. टीएन सिंह पूर्व विभागाध्यक्ष तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय ने किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय राय ने कहा कि आज जरूरत है कि देश सीवी रमन जैसा खोज करें। रमन ने जब 'रमन प्रभाव' का खोज किया। उस समय देश गुलाम था। सीमित संसाधनों में भी उन्होंने विश्व में अपना एक कीर्तिमान बनाया और विश्व का सर्वोच्च पुरस्कार नोबेल पुरस्कार प्राप्त किया। कृषि वैज्ञानिक ने बदलते पर्यावरण पर अपनी गहरी चिंता जताई और छात्रों से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने पर बल दिया।
दो दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम के प्रथम दिन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दूसरे दिन प्रथम सत्र में वाद एवं विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।पोस्टर प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में आदर्श यादव प्रथम स्थान, वाद प्रतियोगिता में शिवा चौरसिया, विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में युवराज यादव प्रथम स्थान पर रहे।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग में कृति यादव, काजल पांडेय व सिद्धार्थ राय क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को 1000 रूपए नकद व द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कार ने सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य डॉत्र वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. सुभाष सिंह, अखिलेश चंद श्रीवास्तव, डॉ. जेपी सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. उदय राज सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता में गुलाबी देवी बालिका इंटर कॉलेज, जनक कुमारी इंटर कॉलेज, टीडी कॉलेज के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। संचालन जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।





DOWNLOAD APP