जौनुपर। आल इण्डिया कुरैशी विकास मंच के प्रतिनिधिमण्डल ने जिलाध्यक्ष अरशद कुरैशी के नेतृत्व में बुधवार को जिला अभिहित अधिकारी खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग से मिलकर अपनी मांगों का पत्रक सौंपा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुरैशी समाज के साथ सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है जबकि सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को रोजी-रोटी मुहैया कराया जाय। उन्होंने कहा कि हमारी जायज मांगों को पूरा किया जाय तथा समुचित व्यवस्था में विलम्ब होने की दशा में बकरा, मुर्गा, मछली, सूअर मिठाई की तर्ज पर हमें भी वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी।
इस अवसर पर ताज मोहम्मद, मोहम्मद उजैर, हाजी नूर, मोहम्मद सूफियान, इब्राहिम, इरफान, गुफरान, सांगू हकीम, बाबू, आसिफ, आरिफ, सगीर, नफीस, रईस, मतीउल्लाह, फखरूद्दीन आदि मौजूद रहे।




DOWNLOAD APP