जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी के नेतृत्व मे चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को विकास खण्ड शाहगंज के अन्तर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों व समस्त प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों पर चुनाव पाठशाला खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई।

मुख्य कार्यक्रम प्राथमिक व पू.मा. वि​द्यालय लपरी पर आयोजित हुआ जहां मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने उद्घाटन करते हुए बताया कि शाहगंज के 132 प्राथमिक व 47 जूनियर स्कूलों पर कुल 179 विद्यालयों पर चुनाव पाठशाला लगाकर समुदाय के लोगों को लोकतंत्र के महत्व को बताते हुए 12 मई को लोकसभा चुनाव मे मतदान करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आगे उन्होंने वोटर बनने से लेकर मतदान करने तक की प्रक्रिया के बारे मे विस्तार से बताते हुए लोगो को मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि सर्वप्रथम सभी लोग मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर लें और यदि नाम नही है तो वोटर बनने हेतु तुरन्त आवेदन करें। उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि आपके परिवार के अन्य सदस्य जो शिक्षा ग्रहण करने या रोजी-रोटी के लिए दूसरे शहरों में गये हैं उन्हे 12 मई को यहां मतदान करने के लिए जरूर वापस बुलाये जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।
इसके पूर्व प्रा.वि के प्रधानाध्यापक अखिलेश चौधरी ने स्वागत तथा एनपीआरसी उमेश कुमार पाठक ने आभार व्यक्त किया। संचालन सुरेश चन्द्र मौर्य ने किया। उपस्थित लोगों को मतदाता की शपथ दिलायी गई। इस अवसर पर प्रमिला सिंह, मिथिलेश द्विवेदी, राजकुमार निषाद, अशोक कुमार, सोनम जायसवाल, प्रभाकर उपाध्याय, नीरज गुप्ता, अनुराधा, सरिता, पूजा, बिन्दू आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP