• किसी समाज की संरचना संगठन व एकता में हैः कपिलमुनि

जौनपुर। रंगों का त्योहार होली आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का त्योहार है । उक्त बातें व्यापार कर विभाग के अवकाशप्राप्त कमिश्नर गोविन्द जी उमर वैश्य ने उमर वैश्य समाज द्वारा मुंगराबादशाहपुर में आयोजित होली मिलन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें समाज में आपसी समरसता एवं भाईचारे का संदेश देता है।
उमर वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कपिलमुनि ने कहा कि किसी भी समाज की संरचना उसके संगठन व एकता में ही है। इस दौरान उमर वैश्य समाज के होनहार जीरकपुर के प्रधान सन्तोष उमर वैश्य की पुत्री नेहा गुप्ता के एयरफोर्स में पायलट पद पर, आशीष उमर वैश्य के पुत्र आयुष गुप्त के एमबीबीएस में एवं सिद्धेश्वर नाथ के जेईई मेन्स में चयन होने पर सम्मानित किया गया।
जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में आयोजित होली मिलन समारोह
में स्वजातीय बच्चों को सम्मानित करते उमर वैश्य समाज के लोग।
साथ ही बृजेश उमर वैश्य अवकाशप्राप्त ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, आशुतोष उमर वैश्य उपजिलाधिकारी सासाराम बिहार, श्यामधर उमर वैश्य राष्ट्रीय महामंत्री, जगदीश उमर वैश्य जिलाध्यक्ष, प्रदीप उमरवैश्य उपाध्यक्ष, सजन लाल उमर वैश्य, संगम लाल उमर वैश्य प्रधान बारी सति अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया।
इसी क्रम में संजय जायसवाल ने जहां पुराने फिल्मी गीतों को प्रस्तुत करके खूब वाहवाही बटोरी, वहीं देवी गीत गायक आशीष पाठक ने धार्मिक एवं देवी गीत प्रस्तुत करके लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। समारोह का संचालन संयोजक विश्वमित्र टण्डन ने किया।
इस अवसर पर श्याम सुन्दर साव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम बंगाल, रामकुमार, राजकुमार उमर वैश्य, आलोक उमर वैश्य, आलोक उमर वैश्य, विनोद उमर वैश्य, राजेश उमर वैश्य, वीरेन्द्र उमर वैश्य, डा. राकेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP