जौनपुर। लूट की एक सूचना उस समय झूठी निकली जब पुलिस की सख्ती पर कालर ने सच उगला। यूपी 100 व केराकत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया तो मामला जीजा को पैसा न देने के लिये यह मामला साजिश निकला।

आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी के अनुसार बीते 29 मार्च को राहुल कुमार पुत्र रंजीत कुमार निवासी सेनापुर थाना केराकत ने 100 नम्बर पर सूचना दिया कि वह कुसैला के पास था कि एक पल्सर मोटरसाइकिल सवार 3 बदमाश उनके सिर पर डण्डा मारकर 56 हजार रूपया छीन लिये और सेनापुर की तरफ भाग निकले। इस पर पुलिस गम्भीर हो गयी जो मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी।
इस दौरान शिकायतकर्ता टूट गया जिसने बताया कि उसे अपने जीजा को 50 हजार रूपया देना था। उन्हें रूपया न देना पड़े, इसी को लेकर वह लूट की झूठी सूचना पुलिस को दी। श्री तिवारी ने बताया कि लूट की झूठी सूचना देने के मामले में धारा 182, 211 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर राहुल को चालान न्यायालय भेज दिया गया।




DOWNLOAD APP