जौनपुर। नगर के एक होटल में लायन्स लायनेस क्लब द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन मंगलवार की रात संस्थाध्यक्ष अशोक मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जहां फूलों की होली खेल एक दूसरे पर फूलों की पंखुड़ी डालकर सामाजिक सद्भाव, प्रेम व शान्ति को बढ़ाने पर ज़ोर देते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। डा. क्षितिज शर्मा, शोभना बैंकर, डा मदन मोहन वर्मा, संदीप पाण्डेय, अनिल गुप्ता, विकास व वाराणसी से आयी वर्षा कश्यप ने अपनी सुरीली आवाज़ से गाने व गीत गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्ष अशोक मौर्य व उर्मिला सिंह ने टाइटिल सुनाया।

संयोजक राकेश श्रीवास्तव ने आये हुए लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि होली मिलन समारोह के माध्यम से परस्पर आपसी प्रेम व सदभाव बढ़ता है। हमें समाज को जोड़ने वाले व सभी को एकता के बन्धन में बांधने वाले आयोजन बराबर करने चाहिए जिससे विश्व बन्धुत्व की भावना का विकास हो।
सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने मतदाता जागरूकता पर बल देते हुए कहा कि सभी लोग संकल्प लें कि 12 मई को ज़रूर मतदान करेंगे तथा अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे। आभार संयोजक डा. क्षितिज शर्मा, अनिल बैंकर, नरेश सेठ ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर शत्रुघन मौर्य, अश्वनी बैंकर, आरपी सिंह, सुरेश चन्द्र गुप्ता, शकील अहमद, महेन्द्र सेठ, सोमेश्वर केसरवानी, रामकुमार साहू, डा. अजीत कपूर, डा. विकास रस्तोगी, डा. सीडी सिंह, संध्यारानी श्रीवास्तव, उषा रस्तोगी, अजय आनन्द, मनोज चतुर्वेदी, गोपी चन्द्र साहू, पंकज जायसवाल, रवि श्रीवास्तव, संदीप पाण्डेय, राधेरमण जायसवाल, परमजीत सिंह, मदन गुप्ता, संजय सिंघानिया, सोना बैंकर, मधु चतुर्वेदी, शैल मौर्य, गीता गुप्ता, चन्द्रकला सिंह, रेनू आनन्द, चन्द्रा श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, नीलू सेठ, गायत्री साहू, मेघना रस्तोगी, सोनी जायसवाल, प्रीति गुप्ता, रविन्द्र कालरा, कल्पना सिंघानिया आदि उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP