जौनपुर। जनपद के तेज-तर्रार आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी के नेतृत्व में जनपद पुलिस इस समय काफी सक्रिय हो गयी है। सभी थानों के अलावा साइबर सेल टीम द्वारा जालसाजों के मंसूबों पर निरन्तर पानी फेरा जा रहा है।

बीते दिनों 2 बड़ी सफलता प्राप्त करने वाली साइबर सेल टीम ने एक बार फिर जालसाज के मंसूबे को नाकाम कर दिया। इतना ही नहीं, एटीएम की डिटेल लेकर आनलाइन ट्रांजेक्शन किये गये रूपये को भी वापस करा लिया। आरक्षी अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि बीते 29 मार्च को संतोष यादव नामक व्यक्ति द्वारा शिकायत दर्ज करायी गयी कि 20 मार्च को उसके खाते से 195000 रूपये एटीएम से ट्रांजेक्शन कर लिया गया।
इस सूचना पर त्वरित एवं तत्परतापूर्ण कार्यवाही करते हुये आरक्षी अधीक्षक श्री तिवारी के नेतृत्व में साइबर सेल टीम सक्रिय हो गयी। साइ​बर सेल के ओपी जायसवाल द्वारा पीड़ित के खाते से गये रूपयों में से 50 हजार रूपया वापस भी करवा लिया गया।




DOWNLOAD APP