सुइथाकला, जौनपुर। प्रसव पीड़ा से त्रस्त मौत के मुंह में जा रही दुम्बा प्रजाति की भेड़ का आपरेशन कर पशु चिकित्सक डा. आलोक सिंह पालीवाल ने नया जीवन दिया। आपरेशन के बाद भेड़ ने दो मादा मेमने को जन्म दिया।

आजमगढ़ जनपद के सरायमीर थानान्तर्गत अबडीहां गांव निवासी गुड्डू मिर्जा ने दुम्बा प्रजाति की भेंड़ पाल रखी है। पालिता भेड़ तीन दिन से  प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी। जानकारी होने पर पशु पालक द्वारा उसे स्थानीय विकासखण्ड स्थित अढ़नपुर में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डा. आलोक सिंह पालीवाल के यहां लाया गया।
जहां चिकित्सक ने भेड़ का सफलता पूर्वक आपरेशन कर दो मादा मेमना पैदा कराया। भेड़ और उसके नवजात को स्वस्थ देख चिकित्सक और पशुपालक ने राहत की साँस ली। पशुपालक के अनुसार इस प्रजाति की एक भेड़ की कीमत लगभग एक से डेढ़ लाख रुपए होती है।




DOWNLOAD APP