जौनपुर। नगर के चहारसू किला रोड स्थित सेठ कामता प्रसाद ज्वेलर्स के अधिष्ठाता कैलाश नाथ सोनी का कहना है कि हमारा सांसद शिक्षित व ईमानदारी के साथ जनता के सरोकारों में रूचि रखने वाला होना चाहिए।

एक अच्छे सांसद को अपने क्षेत्र में व्याप्त बुनियादी समस्याओं जैसे अशिक्षा, ग़रीबी, बेरोज़गारी के बारे में गहरी समझ हो। इसके साथ ही उनके पास इन समस्याओं के निदान की रूपरेखा भी मौजूद हो। ताकि जब वह संसद में जाए तो हमारी आवाज़ मजबूती के साथ उठा सके। तभी सही मायनों में लोकतंत्र और जनप्रतिनिधि की सार्थकता साबित होगी।
उन्होंने कहा कि सांसद ऐसा होना चाहिए जो लोकप्रिय हो और सहज हो। उसमें योग्यता, कर्मठता, सुलभता एवं सहज गुण हो। लोकप्रिय सांसद जनता की आवाज भी सदन में उठाते हैं। हमें जनता की समस्याओं को सुनने वाला और देशहित में कार्य करने वाला सांसद चाहिए।






DOWNLOAD APP