जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर श्री बंगारी ने कहा कि सभी बूथों पर 5 सबसे पहले आकर मतदान करने वाले, 5 वरिष्ठ नागरिक एवं यंग/नये मतदाताओं (जो पहली बार मतदान कर रहे हैं) को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जिले की वोटिंग प्रतिशत को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाय। इस बार दिव्यांगों के लिये बूथ पर विशेष व्यवस्था है तथा वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता एवं महिलाओं के लिये अलग से लाइन लगायी जायेगी। प्रत्येक बूथ पर पानी एवं छांव की समुचित व्यवस्था होगी। उन्होंने एनवीएसपी एप व वोटर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी देते हुये लोगों से अपील किया कि खुद इंस्टाल करें और लोगों को भी सबके बारे में जानकारी दें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने हेतु शपथ भी दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा, जिला विकास अधिकारी दयाराम, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रजेश मिश्र, रमेश चन्द्र यादव, जिलापूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, रविकान्त जायसवाल, आरिफ हबीब, सखी वेलफयर की प्रीती गुप्ता, अंजू पाठक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP