जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दीवानी बार के सभागार में सिविल कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. सुभाष चन्द्र शुक्ल ने बार में उपस्थित सभी महिला अधिवक्ताओं को सम्मानित किया।

उन्होंने सम्मान स्वरूप एक-एक डायरी एवं कलम देकर सुश्री मंजू शास्त्री, साधना सिंह, रीता सरोज, रागिनी पांडेय, अनुराधा श्रीवास्तव, तस्मीम फातिमा, आराधना गुप्ता, लीना अस्थाना, सरिता यादव, मंजीत कौर, बीना श्रीवास्तव, दिव्या श्रीवास्तव, पुष्पा श्रीवास्तव, दीपा साहू आदि को सम्मानित किया।

इस मौके पर अधिवक्ता डा. सुभाष चंद्र शुक्ल ने कहा कि नारी शक्ति का सर्वदा सम्मान होना चाहिए। मातृ शक्ति सर्वथा पूज्य हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक एवं संचालन महामंत्री बरसातू सरोज ने किया। संयुक्त मंत्री अरविंद तिवारी ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस अवसर पर बार के पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, जयप्रकाश कामरेड, उमेश शुक्ला, पृथ्वीनाथ तिवारी, प्रमोद सिंह, राजीव तिवारी, कृष्ण मोहन यादव, धर्मेंद्र मिश्र, उस्मान अली, सूर्यमणि पांडेय, धनंजय तिवारी, हिमांशु श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP