जौनपुर। जेसीआई शाहगंज शक्ति का शपथ ग्रहण समारोह एवं अवार्ड नाइट सम्पन्न हुआ जहां नवचयनित अध्यक्ष डा. मौलश्री चित्रवंशी को अध्यक्ष 2018 के लिये पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। डा. रूचि मिश्रा द्वारा शपथ दिलाने के बाद सभी कार्यकारिणी को भी शपथ दिलाया गया। साथ ही बीते वर्ष बेहतर प्रदर्शन एवं विशेष सहयोग करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर सह सचिव मेघना वर्मा ने पिछले साल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जिसके बाद अध्यक्ष 2018 ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही साल भर सहयोग देने वाले सदस्यों सहित अन्य लोगों के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आजमगढ़ से आयीं रंगकर्मी, समाजसेवी व सामाजिक संस्था नारी शक्ति संस्थान की सचिव डा. पूनम तिवारी रहीं। उन्होंने संस्था के प्रयासों को अद्भुत व अनुकरणीय बताते हुये सभी महिलाओं को एक-दूसरे की शक्ति बनने की अपील किया।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद की अभियंता दीपिका रानी, पूर्व मण्डलाध्यक्ष रूपेश जायसवाल, जोन कोआर्डिनेटर विशाल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष डा. राजकुमार मिश्रा सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अनुपमा अग्रहरि ने किया। अन्त में सचिव डा. अनामिका मिश्रा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष आशा गुप्ता, गीता जायसवाल मुन्नी, खुशबू जायसवाल, उषा गुप्ता, रीता जायसवाल, अलका गुप्ता, रीता सोनी, एकता नीलम, अंजू मिश्रा, दीपिका अग्रहरि, सीमा जायसवाल, संगीता जायसवाल, जान्हवी मिश्रा, डा. सुधाकर मिश्रा, दिवाकर मिश्रा, अजीत आर्य, हनुमान प्रसाद, डा. एसएल गुप्ता, डा. प्रेमचन्द्र चित्रवंशी, दीपक जायसवाल, रविकांत जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि, रविन्द्र दुबे, निर्भय, सेण्ट थॉमस इण्टर कालेज के प्राचार्य फादर एण्टोनी रोड्रिक्स, सर सैयद इण्टर कालेज एवं फरीदुल हक डिग्री कालेज के प्राचार्य क्रमशः सईद नईम एवं डा. तबरेज आलम, बालिका इण्टर कालेज की प्राचार्या किरण यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP