मछलीशहर, जौनपुर। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। साथ ही विद्युत ऊर्जा, चुंबकीय क्षेत्र और पवन चक्की के बारे में जानकारी दी। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल की काफी सराहना की गई।

जीडीबीआर एकडमी उमराना मछलीशहर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि सीओ विजय कुमार सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव रहे। कार्यक्रम में कक्षा आठ के छात्र हर्षिता, प्रियांशु, वेदांश, और अनुराग ने मॉडल के जरिये बिना इंधन खर्च किए साईकिल से चलने वाली फ्लोअर मिल्स बनाया जो आकर्षण का केन्द्र रहा। इस के अलावा बच्चों फैक्ट्री पवन चक्की का मॉडल प्रदर्शित किया। कार्यक्रम में उक्त विद्यालय के अलावा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्रीनेतगंज, डा. बीआर अम्बेडकर जूनियर हाईस्कूल कोढ़ा के बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संघ प्रबन्धन विमल कुमार मौर्य और प्रधानाचार्य कमल कुमार मौर्य ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये गये मॉडलाें का निरीक्षण किया। टीचर राकेश पटेल, चन्द्रमा प्रसाद तिवारी, विजय कुमार, आनन्द मौर्य, अनुज, लालती, सोनी, सायमा बानों, वैशाली आदि ने बच्चों का सहयोग किया।




DOWNLOAD APP