जौनपुर। आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा निर्देशन में आगामी चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब आयात, बिक्री आदि सहित अपराधों के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही निरन्तर की जा रही है। इसी को लेकर सिंगरामऊ थाना पुलिस ने क्षेत्र के कवेली पेट्रोल पम्प के पास घेराबन्दी करके दो शातिर शराब तस्कर को ट्रक में भरकर ले जायी जा रही 957 पेटी अवैध गैरप्रांतीय देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।
जौनपुर में पकड़े गये शराब तस्कर के बारे में पत्रकारों
को जानकारी देते आरक्षी अधीक्षक आशीष तिवारी।
बुधवार को पुलिस लाइन में पत्रकारों से वार्ता करते हुये जनपद के नवागत आरक्षी अधीक्षक श्री तिवारी ने बताया कि पकड़े गये तस्करों ने बताया कि गाड़ी में अवैध शराब आगरा से भरकर बिहार ले जा रहे थे। शराब की अनुमानित कीमत 45 लाख रूपये है।
पकड़े गये तस्करों में अशोक यादव पुत्र रामाश्रय यादव निवासी बोधीपट्टी थाना सिंगरामऊ व कमलेश यादव पुत्र रामलखन निवासी लाडलेपुर थाना सरायख्वाजा हैं। धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादंवि के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों तस्करों को चालान न्यायालय भेज दिया गया। श्री तिवारीने बताया कि गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली टीम में दुर्गेश्वर मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिंगरामऊ सहित उनकी पूरी टीम रही।



DOWNLOAD APP