जौनपुर। नगर के सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित रेलवे क्रासिंग पर स्थित श्री मां आद्या शक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 36वां वार्षिक स्थापना दिवस मनाया गया। इस दो दिवसीय अनुष्ठान के प्रथम दिन सोमवार को मां काली का भव्य श्रृंगार करके रामचरितमानस पाठ शुरू कराया गया। मां काली का रुप अलौकिक रहा जहां दर्शन-पूजन के लिये सुबह से लेकर शाम तक दर्शनार्थियों की भीड़ लगी रही। पूरा मन्दिर माला-फूलों व विद्युत झालरों से सजाया गया था।
जौनपुर नगर के मड़ियाहूं पड़ाव पर स्थित मन्दिर के
स्थापना दिवस पर अलौकिक रूप में विराजमान माता रानी।
इस मौके पर मन्दिर के पुजारी भगवती सिंह वागीश ने बताया कि को 4 मार्च से रामायण शुरु हुआ जिसका समापन 5 मार्च होगा। 5 मार्च को हवन, पूजन व महाप्रसाद वितरण के साथ प्रवचन का कार्यक्रम होगा। सायं 7 बजे देवी गीत गायक पंकज सिन्हा, शैली गगन, आशीष पाठक अमृत, जुबैर खान, मंयक मिश्रा व जितेन्द्र झा द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा।
इस अवसर पर संतोष श्रीवास्तव, एसपी सिंह, दल सिंगार विश्वकर्मा, रामपाल विश्वकर्मा, वेद प्रकाश सिंह, अमित निगम, विक्रम गुप्ता, डा. आरपी यादव, डा. प्रमोद कुमार, डा. शौरभ उपाध्याय, डा. संजीव पाण्डेय, विपिन सिंह, डा. गौरव मौर्या, भानु मौर्या, उपेन्द्र सिंह, डा. लालजी प्रसाद आदि उपस्थित रहे। अन्त में वन्देश सिंह व सर्वेश सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया।




DOWNLOAD APP