• आरती, पूजन के साथ भण्डारा आयोजित, हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद
  • सुप्रसिद्ध गायक विपुल चौबे सहित तमाम कलाकारों ने दर्ज करायी उपस्थिति

जौनपुर। श्री मां शारदा शक्तिपीठ (मैहर देवी) परमानतपुर के स्थापना के 26वें वर्ष पर आयोजित 3 दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का बुधवार को समापन हो गया। माता रानी के वार्षिक श्रृंगारोत्सव के अंतिम दिन प्रातः श्रृंगार के साथ पूजन करके प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही भव्य झांकियों की प्रस्तुति के साथ तमाम कलाकारों द्वारा भजन गंगा की धारा बहायी गयी।
वहीं आयोजित भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस महोत्सव को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था तथा श्रृंगारोपरांत माता रानी का दृश्य अलौकिक रहा जहां दर्शन कर भक्त धन्य हो गये। इस दौरान कलाकार विकास सिंह रागी, जितेन्द्र झा, अभिषेक मयंक, विपुल चौबे, श्रेया यादव, कुसुम सोनकर, आशीष पाठक, मनोज सोनी कोमल सहित अन्य कलाकारों ने अपनी हाजिरी लगाकर उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। हनुमान जी, दुर्गा जी सहित अन्य देवी-देवताओं की झांकियों ने सभी को भाव-विभोर कर दिया।
इस मौके पर आये अतिथियों सहित कलाकारों केा शक्तिपीठ के प्रधान न्यासी महंत सूर्य प्रकाश जायसवाल ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण मुरारी मिश्रा ने किया। इस अवसर पर कृष्ण कुमार जायसवाल, अरविन्द उपाध्याय, संतोष त्रिपाठी, मनीष पाण्डेय, अमित पाण्डेय, शिवांसू श्रीवास्तव, जितेन्द्र गुप्ता, मोती लाल यादव, रविकांत जायसवाल, कवि जायसवाल, नितिन जायसवाल, जवाहर जायसवाल, सुशील जायसवाल, सुजीत कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP