जौनपुर। दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ के सभागार में शनिवार को ब्रजनाथ पाठक की अध्यक्षता में एक आपात बैठक आहूत की गई।

जिसमें अधिवक्ताओं ने सिलेंडर विस्फोट में अधिवक्ता रामजस यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए शनिवार को प्रस्तावित होली मिलन समारोह को स्थगित करते हुए पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। साथ ही अधिवक्ता संघ का प्रतिनिधिमंडल शासन से मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 25 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग को लेकर जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा मंगारी से मिला और ज्ञापन सौंपा।
बैठक में संघ के मंत्री बरसातू राम सरोज, तेज बहादुर सिंह, अवधेश सिंह, प्रेम शंकर मिश्रा, अनिल कुमार सिंह, जयप्रकाश सिंह कामरेड, शरदेन्दु चतुर्वेदी, सूर्य मणि पाण्डेय, संयुक्त मंत्री अरविन्द तिवारी बृजेश सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, मंगला सिंह, तरुण तिवारी,श्रीप्रकाश सिंह आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP