जौनपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को सुबह 10 बजे से दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायाधीश ओम प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में किया गया।
लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 43 वाद लघु आपराधिक के 3239 वाद, एनआईएक्ट के 10 वाद वैवाहिक वाद/भरण पोषण के 43 वाद, एमएसीपी के 62 वाद, उत्तराधिकार के 18 वाद, बैंक वसूली 02 वाद तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैकं ऋण वसूली के 7620 वाद कलेक्ट्रेट न्यायालयों के लघु आपराधिक के 810 राजस्व के 640 वाद तथा अन्य बीएसएनएल के 1817 तथा मुथूट फाईनेंस के 74 एवं नगर पालिका के 50 वादों सहित कुल 14428 वाद निस्तारण के लिए लगाये गये।

जिसमें विभिन्न अदालतों के माध्यम से दीवानी के 27 वाद, लघु आपराधिक के 1990 वाद, वैवाहिक वाद/भरण पोषण के 33, एमएसीपी के 24 वाद, उत्तराधिकार के 07 वाद, बैंक वसूली 01 वाद तथा प्रीलिटगेशन स्तर पर बैंक ऋण वसूली के 99 वाद, कलेक्ट्रेट न्यायालयों के लघु आपराधिक के 800, राजस्व के 603 वाद, बीएसएनएल के 82 एवं नगर पालिका के जलकर से सम्बन्धित 25 वादों के निस्तारण सहित कुल 3691 वाद निस्तारित कराये गये।
लघु आपराधिक वादों में बतौर अर्थदण्ड के रूप में रूपए 202741 जमा कराया गया। भरण पोषण/वैवाहिक मामलों से सम्बन्धित वादों का निस्तारण कर सुलह के रूप में प्रथम पक्ष को रूपए 1630000 की धनराशि दिलाई गई। उत्तराधिकार वादों में रूपए 1870547 के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश निर्गत हुए मोटर दुघर्टना से पीडि़त व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में रूपए 9249332 की राशि दिलाई गई। विभिन्न बैंको की रूपए 2876022 व बीएसएनएल के 233615 वसूली कराई गई।






DOWNLOAD APP