जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेरवा गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में दलित की शिकायत पर पुलिस ने दस नामजद व 100 ​अज्ञात के खिलाफ बलवा व दलित उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बसेरवा गांव निवासी छन्नू लाल आरोप है कि 6 मार्च को वह अपने जमीन पर कमरा बनाने के लिए गढ्ढा खोदवा रहे थे। तभी पड़ोसी लल्लन सरोज आदि मौके पर पहुंचकर विवाद करने लगे। जिस पर गांव के लोगों द्वारा मामला किसी तरह से शांत कराया गया। शाम लगभग 8 बजे के आसपास वह गांव स्थित जवाहरनगर बाजार गए हुए थे। जहां नन्हे लाल यादव सहित लगभग सौ लोगों ने घेर लिया। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देते हुए अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से दौड़ा लिए। भरे बाजार से पीड़ित भागकर किसी तरह अपने प्राणों की रक्षा करते हुए भाग निकला और डायल 100 पुलिस को सूचना दिया।

सूचना पर पहुंची डायल 100 पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए थाने बुलाई। जहां पीड़ित ने आप बीती बताते हुए नामजद लिखित तहरीर भी दिया। किन्तु कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं की गई। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए क्षेत्राधिकारी मछलीशहर विजय सिंह को जांच का आदेश दिया। जिसके बाद मीरगंज पुलिस ने 10 नामजद समेत 100 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है।
मीरगंज एसओ बालेन्द्र यादव का कहना है कि बसेरवा गांव निवासी छन्नूलाल निगम की तहरीर पर नन्हेलाल यादव, मनोज कुमार यादव, राजेश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार यादव, कृपाशंकर यादव, संतोष कुमार यादव, लल्लन, मूसे, दिनेश कुमार, विनोद कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है।




DOWNLOAD APP