मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड कार्यालय पर वृद्धा, विधवा व दिव्यांगों के लिए कैंप चलाया गया था। जिसमें ब्लॉक के अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत से अभ्यर्थियों को बाहर की दुकानों से पांच पांच रुपये में फार्म खरीदकर लाना पड़ा। कैंप में एक भी फार्म उपलब्ध नहीं हो सका।

वहीं पर दर्जनों की संख्या में अभ्यर्थी बैरंग इस आशय से वापस चले गए कि संबंधित कर्मचारी न रहने के कारण कागजी कोरम नहीं पूरा हो सका। एक तरफ सरकार जहां वृद्धा, विधवा और दिव्यांगों को पेंशन देने के लिए संवेदनशील दिखाई पड़ रही है। वहीं पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उदासीन रहे।
जिसके कारण तमाम लोग उक्त पेंशन के लिए आवेदन करने से वंचित रह गए। समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।





DOWNLOAD APP