जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद इकाई की बैठक रविवार को जिलाध्यक्ष सरोज सिंह की अध्यक्षता में सरस्वती बाल मन्दिर इण्टर कालेज में हुई। इस मौके पर प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देश पर 8 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मूल्यांकन बन्द कराने हेतु संघर्ष समिति बनायी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों की सेवा नियमावली एवं मानदेय, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित 8 सूत्रीय मांगों के लिये संघ अनवरत संघर्षरत है।
लगातार मिले आश्वासन के बाद अब विवश होकर मूल्यांकन बंद करने का निर्णय लिया गया है। पूरे प्रदेश में मूल्यांकन बंद करने के लिये कटिबद्ध संघ ने रमेश सिंह को प्रान्तीय संघर्ष समिति का सदस्य बनाया है। साथ ही जनपदीय संघर्ष समिति का संयोजक डा. राकेश सिंह व सह संयोजक सरोज सिंह को बनाया गया।
वहीं प्रान्तीय मंत्री डा. राकेश सिंह ने बताया कि सुधाकर सिंह, डा. प्रमोद श्रीवास्तव, तेरस यादव, अतुल सिंह, दिलीप सिंह, पूर्व अध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह को संघर्ष समिति का सदस्य बनाया गया है। इस दौरान दिनेश चक्रवर्ती को जिला संगठन मंत्री बनाया गया जिस पर सभी ने स्वागत किया। अन्त में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के शहीदों के प्रति श्रद्धाजंलि देते हुये मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP