• कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करके सपाजनों ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
  • युवाजनों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर किया जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले लखनऊ हवाई अड्डे पर रोकने का मामला तूल पकड़ लिया। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव के नेतृत्व में कलेक्टेªट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि जिन अधिकारियों द्वारा अखिलेश यादव को रोगा गया, उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये तत्काल पदमुक्त किया जाय। यदि उस मामले में मुख्यमंत्री या किसी भाजपा नेता का हाथ हो तो उसकी जांच करते हुये कार्यवाही की जाय। योगी सरकार द्वारा अखिलेश यादव पर किया जा जा रहा उत्पीड़न रोका जाय। उपरोक्त प्रकरण लोकतंत्र की हत्या है तथा इसके लिये योगी सरकार को प्रदेश में बने रहने का अधिकार नहीं है। अन्त मंे महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्टेªट सुरेन्द्र नाथ मिश्र को सौंपा गया।

 वहीं युवाजनों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राज बाहादुर यादव, पूर्व मंत्री डा. केपी यादव, हिसामुद्दीन शाह, श्याम बहादुर पाल, जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, श्रवण जायसवाल, रत्नाकर चौबे, राजेश यादव, शकील अहमद, अरूण यादव, अमित यादव, रूखसार अहमद, अनवारूल हक, रमापति यादव, राकेश यादव, निजामुद्दीन अंसारी, शिवजीत यादव, शिवसन्त यादव, रामधारी पाल, मनोज मौर्या, विकास यादव, मुकेश यादव, अलमास, अबूशाद अहमद, दीपक गोस्वामी, इकबाल, जेपी यादव, जयशंकर यादव, सोचन राम विश्वकर्मा, अनिल प्रधान, प्रमोद यादव, मंगला यादव, प्रवीण यादव, राजीव यादव, आसिफ शाह, मजहब, गुलाब यादव, लक्ष्मीशंकर यादव, पूनम मौर्य, राजन यादव, कलीम अहमद, रामकुमार यादव सहित तमाम सपाजन उपस्थित रहे।




DOWNLOAD APP