• सैनिकों की शहादत का बदला लेने को बेताब बुजुर्ग ने प्रधानमंत्री से मांगी अनुमति

जौनपुर। आतंकी हमले के विरोध में जनपदवासियों का प्रदर्शन निरन्तर जारी है। वहीं लोगों ने कैंडिल मार्च निकालकर एवं शोकसभा करके शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
राजकीय अम्बेडकर छात्रावास के छात्रों ने हुसेनाबाद स्थित छात्रावास से कैंडिल मार्च निकाला। नगर के जेसीज चौराहा, कलेक्ट्रेट के रास्ते होते हुये कैंडिल मार्च डा.ऽभीम राव अम्बेडकर तिराहे पर पहुंचकर जवानों को श्रद्धांजलि देकर समाप्त हुई। इस दौरान शरतेन्दु विकास पाल ने कहा कि पाकिस्तान पर जबाबी कार्यवाही के बिना आतंकी घटनाओं पर रोक नहीं लग सकती है। इसी क्रम में संदीप सिद्धार्थ ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इस अवसर पर प्रदीप कुमार, तरूण राज, नरेन्द्र, रिंकू, विजय, अवधेश, अतुल कुमार, राहुल, सूरज, मुकेश, आदर्श कुमार, सत्यम, अमित, विपिन, नितिन, प्रतीक सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में घटित आतंकी घटना से व्यथित नगर के जोगियापुर निवासी लगभग 71 वर्षीय प्रमोद राय उर्फ दीवान ने भारत सरकार को पत्र भेजकर देश के शहीदों का बदला लेने के लिये उनसे पाकिस्तान सीमा पर भेजने की स्वीकृति मांगी है। पुलिस विभाग से दीवान पद से अवकाशप्राप्त श्री राय का कहना है कि हमने पुलिस सेवा में रहते हुये देश के अन्दर अपराधियों से बहुत मुकाबला किया है। अब जब देश पर पाकिस्तान की मदद से आतंकी हमले किये जा रहे हैं तो हम उसका जबाब पाकिस्तान में घुसकर देना चाहते हैं। यदि प्रधानमंत्री ने स्वीकृति दिया तो हम बता देंगे कि भारत का जवान ही नहीं, बल्कि बुजुर्ग भी दुश्मनों का मुकाबला का साहस रखता है।
साहित्यिक व सामाजिक संस्था अपूर्वा भारती के अध्यक्ष डा. एके सिंह के नेतृत्व में कलेक्टेªट परिसर स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से कैंडिल मार्च निकाला गया। क्षेत्र भ्रमण करते हुये गांधी तिराहे पर पहुंची कैंडिल मार्च समाप्त हुई। इस दौरान आतंकवाद व पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुये लोगों ने हिन्दुस्तान जिन्दाबाद व वंदेमातरम का जयघोष किया जिसके बाद राष्ट्रगान से कार्यक्रम समाप्त हुआ। इस अवसर पर ओंकारनाथ गिरि एडवोकेट, दिनेश शर्मा, राधेश्याम पाण्डेय, डा. उमाकांत,, फूलचन्द्र तिवारी, प्रेम प्रकाश मिश्र, दलसिंगार मिश्र, ओम प्रकाश दुबे, रामसरन, रमेश सिंह एडवोकेट, प्रेमनाथ पाठक, नन्द लाल मौर्य एडवोकेट, संकठा प्रसाद पाण्डेय, कमला शंकर यादव, पांचू राम, यश मौर्य, मानस मौर्य, कात्यायनी पाण्डेय, दीपिका तिवारी, अखिल पाण्डेय, प्रतीक तिवारी, पार्थ तिवारी, करण मौर्य आदि उपस्थित रहे।

ए.आई.एम.आई.एम. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही देश में अमन-ओ-अमान के लिये दुआ किया। इस दौरान लोगों ने आतंकवाद के खिलाफ नारे को भी बुलन्द किया। जिलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में किये गये प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित 7 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से आतंकी मसूद अजहर को अन्तर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की कार्यवाही सहित अन्य मांगों को अमल में लाने की मांग की गयी। इस अवसर पर जावेद अजीम, शाह नेयाज अहमद, शफीउद्दीन सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, डा. अब्दुल रशीद, मंजूर अहमद सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय तहसील क्षेत्र के श्री अभिमन्यु यादव महाविद्यालय लपरी के एनएसएस यूनिट के छात्रों द्वारा प्राथमिक विद्यालय लपरी में शिविर लगाया गया। इस मौके पर आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देकर शोकसभा  की गयी। इसके पहले महाविद्यालय के प्रबंधक मुन्ने लाल के नेतृत्व में आतंकवाद के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया जो क्षेत्र भमण करते हुये प्राथमिक पाठशाला लपरी पहुंचकर समाप्त हो गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. वकील यादव, सामाजिक कार्यकर्ता रमेश यादव, सोशल स्टडी प्वाइण्ट आफ आईटी एण्ड मैनेजमेंट के निदेशक राम सागर विश्वकर्मा, शिक्षक डा. रमेश मिश्रा, कार्यक्रम अधिकारी डा. कमलेश यादव, ग्राम प्रधान प्रेमचन्द्र यादव, शिक्षिका रूबी खान, विद्यार्थी गुलनाज फातमा, जीनत जहान, नाजिया परवीन, शालिनी, ज्योति, रेनू, नीरज, शशिकला आदि उपस्थित रहे।





DOWNLOAD APP